Saturday, October 31, 2015

एक पयगाम

मालिक ने हर इंसान को इंसान बनाया,
हमने उसे हिन्दू या मुसलमान बनाया,
कुदरत ने हमे बख्शी थी एक ही धरती,
हमने कहीं भारत कहीं ईरान बनाया!

Thursday, October 29, 2015

हरिद्वार टूरिज्म का विज्ञापन

हरिद्वार टूरिज्म का विज्ञापन:
"इससे पहले कि कोई आपको लाये मटके या जार में...कुछ दिन तो ज़िन्दा गुजारिये, हरिद्वार में!"

Monday, October 19, 2015

ज़िन्दगी दो दिन की

किसी ने सच ही कहा है।
ज़िन्दगी दो दिन की है,
"शनिवार और रविवार"
यह बात सोमवार को समझ आती है!

Saturday, October 17, 2015

राहुल की शादी

राहुल गांधी :- माॅ, आपकी वजह से ही मेरी शादी नहीं हो रही है!
सोनिया :- वो कैसे ?
राहुल :- आपके हर पोस्टर में लिखा होता है सोनिया जी को " बहु मत" दो!

Thursday, October 15, 2015

शायरी

साधारण लोग: सुसु जाना हैं.

गुलज़ार साहब-

मचलती हैं पेट में कुछ लहरें सी,
लगता हैं इन्हें किसी किनारे का इंतज़ार हैं!

आप बूढ़े हो चुके हैं!

क्या आपने कभी VCR ka head 10 Rs के नये नोट से साफ़ किया है?

TV channels को गोल button से घुमा-घुमा के change किया है?

Tape recorder के cassette को pencil से घुमा-घुमा के reverse किया है?

Telephone के गोल dial को घुमा-घुमा के no. मिलाया है?

Hassan Jahangeer ka gaana "Hawa Hawa Ai Hawa" सुना है??

Doordarshan पर "Ham Log","Naatak" और "Krishi Darshan" देखा है?

3 की Pepsi, 2 के paan, चार आने की छल्ली, आठ आने का naan खाया है?

अगर इन सारे सवालों का जवाब 'Yes' में है तो .....

ज़्यादा दाँत निकालने की ज़रूरत नहीं....

आप बूढ़े हो चुके हैं!!

उम्र कितनी है?

प्रोफेसर, "एक प्लेटफार्म २ किलोमीटर लम्बा है। आंधी चल रही है। ६० किलोमीटर प्रति घंटे की गति से एक ट्रैन आई और दिल्ली से मुंबई की तरफ चली गयी। तो सवाल यह है कि, मेरी उम्र कितनी है?"

"सब बच्चे हैरान होकर एक-दूसरे की शकल देखने लगे।

थोड़ी देर बाद एक बच्चे ने जवाब देने के लिए हाथ उठाया।

स्टूडेंट, "सर, आपकी उम्र ४२ साल है।"

प्रोफेसर, "शाबाश! लेकिन तुमने कैसे गणना की?"

स्टूडेंट, "सर, हमारे घर के पास एक लड़का रहता है। वह आधा पागल है और उसकी उम्र २१ साल है!"